अजय देवगन फरवरी के आखिर में शुरू करेंगे संजय लीला भंसाली की गंगूभाई काठियावाड़ी की शूटिंग
अजय देवगन फरवरी के आखिर में शुरू करेंगे संजय लीला भंसाली की गंगूभाई काठियावाड़ी की शूटिंग

संजयलीला भंसाली की हर फिल्म का हम सभी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। उनकी फिल्म की ना सिर्फ कहानी बेहतरीन होती है, बल्कि सेट से लेकर कॉस्ट्यूम सब कुछ बहुत ही ग्रैंड होता है। और अब हमें उनकी जिस फ़िल्म का इंतज़ार है, वो है गंगूभाई काठियावाड़ी। गंगूभाई में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका निभाने वाली हैं। बात करें बाकी एक्टर्स की, तो खबरों की मानें तो इस फ़िल्म में इमरान हाशमी, रणवीर सिंह और अजय देवगन नज़र आएंगे।
बात करें अजय की, तो वो इन दिनों काफी बिज़ी हैं। उन्होंने कुछ ही दिन पहले अपनी फिल्म मेडे की शूटिंग की और अब वो मैदान की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो मैदान के स्केड्यूल में से 10-12 दिन अजय गंगूभाई काठियावाड़ी की शूटिंग करेंगे। ये स्केड्यूल फरवरी के आखिर में शुरू होगा और इन 10-12 दिनों में मैदान के मेकर्स बाकी एक्टर्स के साथ शूटिंग करेंगे।
आपको बता दूँ, संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की इस फ़िल्म में अजय करीम लाला का किरदार निभाएंगे और उनके सीन आलिया के साथ होंगे।
भई हम तो अजय और आलिया को स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं आपका क्या कहना है?
The post अजय देवगन फरवरी के आखिर में शुरू करेंगे संजय लीला भंसाली की गंगूभाई काठियावाड़ी की शूटिंग is copyright of MissMalini.