
शहनाज़ गिल ने किया ‘ओ बेटाजी’ पर डांस, वीडियो बना देगा आपका दिन
शहनाज़ गिल ने किया ‘ओ बेटाजी’ पर डांस, वीडियो बना देगा आपका दिन

बिगबॉस के पिछले सीज़न के आखिर में खुद बिगबॉस ने कहा था जब तक इस शो का नाम लिया जाएगा तब तक शहनाज़ गिल का नाम इसके साथ लिया जाएगा। और बात सही भी है शहनाज़ ने जितना एंटरटेन किया था उतना आज तक बिगबॉस के किसी कंटेस्टेन्ट ने नहीं किया है। उनके रोने में, हँसने में, नाराज़ होने में, गुस्से में हर चीज़ में एंटरटेनमेंट होता था। वो कुछ नहीं करती थी तब भी एंटरटेनमेंट होता था और इसलिए आज शहनाज़ के हर एक प्रोजेक्ट के लिए, उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए हम बहुत ज़्यादा एक्साइटेड होते हैं।
बिगबॉस के बाद सना ने कईं म्यूज़िक वीडियो किये, उनमें से दो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ थे। और अब सना ने कुछ नया किया है। हाल ही में शहनाज़ ने सारेगामा म्यूज़िक के साथ एक पॉपुलर गाने पर डांस वीडियो किया है। और ये गाना और कोई नहीं बल्कि हाल ही में एक बार फिर हिट हुआ सदाबहार गाना ‘ओ बेटाजी है’।
इस डांस कवर को डाले हुए अभी 4 घंटे ही हुए हैं और इतने कम समय में इसपर 139के व्यूज़ आ चुके हैं।
यहाँ देखिये वीडियो-
है ना सना का डांस कितना शानदार?
The post शहनाज़ गिल ने किया ‘ओ बेटाजी’ पर डांस, वीडियो बना देगा आपका दिन is copyright of MissMalini.