आसिम रियाज़ ने अपने भाई उमर रियाज़ को बिगबॉस 15 में जाने की दी बधाई
आसिम रियाज़ ने अपने भाई उमर रियाज़ को बिगबॉस 15 में जाने की दी बधाई



बिगबॉस ओटीटी के खत्म होने के बाद से ही हमें बिगबॉस 15 का बेसब्री से इंतज़ार था और हमारा ये इंतज़ार खत्म होने वाला है, क्योंकि बिगबॉस 15, 2 अक्टूबर से टेलीविज़न स्क्रीन्स पर आने वाला है। बात करें इस सीज़न के कंटेस्टेन्ट्स की, तो हमें ये तो कन्फर्म हो चुका है के बीबी ओटीटी के शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल इस सीज़न में नज़र आने वाले हैं।
उनके साथ डोनल बिष्ट और सिम्बा नागपाल भी नज़र आएंगे। इन सेलेब्रिटीज़ के अलावा एक और सेलिब्रिटी है जिनका बीबी 15 में आना कन्फर्म हो चुका है। मैं बात कर रही हूँ बिगबॉस 13 रनर अप आसिम रियाज़ के भाई उमर रियाज़ की।
हाल ही में मेकर्स ने इस सीज़न के लॉन्च पर ये रिवील किया के उमर भी बीबी 15 में नज़र आने वाले हैं। इस बात से खुश आसिम ने अपने बड़े भाई को सोशल मीडिया पर बधाई दी।
यहाँ देखिये-
Congratulations @realumarriaz to be part of #BiggBoss15 Good luck big brother..! pic.twitter.com/qWLRZdldv8
— Asim Riaz (@imrealasim) September 23, 2021
कुछ कंटेस्टेन्ट्स के नाम जानने के बाद मैं तो बिगबॉस 15 के लिए बहुत एक्साइटेड हूँ और मुझे पता है के आप भी बहुत एक्साइटेड हैं।