ईशान सहगल ने किया रिवील, बिगबॉस 15 में आने से पहले उमर रियाज़ ने माईशा अय्यर के साथ फेक लव स्टोरी बनाने का किया था प्लान
ईशान सहगल ने किया रिवील, बिगबॉस 15 में आने से पहले उमर रियाज़ ने माईशा अय्यर के साथ फेक लव स्टोरी बनाने का किया था प्लान
बिगबॉस के घर में हर साल जोड़ियाँ बनती है और इस सीज़न में, यानि सीज़न 15 में भी एक जोड़ी बन चुकी है। मैं बात कर रही हूँ माईशा अय्यर और ईशान सहगल की। माइशा और ईशान पहले हफ्ते से ही एक दूसरे को पसंद करने लग गए थे। उनकी जोड़ी कुछ कंटेस्टेन्ट्स को तो अच्छी लग रही थी लेकिन कुछ कंटेस्टेन्ट्स को ये फेक लग रहा था और उन्ही में से एक उमर रियाज़ भी हैं।
उमर ने नॉमिनेशन्स के दौरान ये कहा था के माईशा और ईशान सब कुछ गेम के लिए कर रहे हैं। उमर के इस स्टेटमेंट के बाद ईशान के साथ उनका झगड़ा भी हुआ। वहीं अब ईशान ने भी उमर को लेकर कुछ रिवील किया है। बिगबॉस लाइव के दौरान ईशान ने ये खुलासा किया के माईशा और उमर एक दूसरे को पहले से जानते हैं और उन्होंने बिगबॉस में आने से पहले माईशा को ये कहा था के उन दोनों को बीबी हाउस में जाकर फेक लव स्टोरी बनाना चाहिए।
इसके बाद ईशान ने कहा के घर में आने के बाद चीज़ें उमर के हिसाब से नहीं हुई और माईशा को ईशान पसंद आ गए इसलिए उमर उनसे लड़ने का मौका ढूंढते रहते हैं।
तो पढ़ा आपने?
आपका क्या कहना है इस बारे में?