एकता कपूर ने नागिन 6 को लेकर किया बड़ा ऐलान, लीड एक्ट्रेस को लेकर दी हिंट
एकता कपूर ने नागिन 6 को लेकर किया बड़ा ऐलान, लीड एक्ट्रेस को लेकर दी हिंट
एकता कपूर का शो नागिन, इंडियन टेलीविज़न के सबसे बड़े डेली सोप्स में से एक है। ये शो जब भी टेलीविज़न स्क्रीन्स पर आता है, लोगों के दिलों के साथ साथ टीआरपी चार्ट पर भी राज करता है। नागिन के 5 सीज़न्स आ चुके हैं और व्यूवर्स को हर सीज़न की तरह सीज़न 6 का भी बेसब्री से इंतज़ार है। सभी सोच रहे थे के आखिर नागिन 6 कब आएगा और अब इस बात का जवाब मिल चुका है, जो शो की प्रड्यूसर एकता कपूर ने खुद दिया है।
हाल ही में एकता बिगबॉस 15 में नज़र आईं, जहाँ उन्होंने नागिन 6 को लेकर बड़ा खुलासा किया। सलमान खान के साथ बातचीत में एकता ने कहा के नागिन 6 एक बार फिर लौट रहा है और ये शो 30 जनवरी से ऑन एयर होगा। इसी के साथ एंटरटेनमेंट क्वीन ने अपनी नागिन, यानि शो की लीड एक्ट्रेस को लेकर हिंट भी दी। उन्होंने कहा इस शो में दो नागिन होने वाली हैं, एक की तलाश पुरी नहीं हुई है, लेकिन एक का नाम वो पिछले साल से ही फाइनल कर चुकी हैं।
एकता ने नाम तो नहीं बताया, लेकिन उन्होंने हिंट दी के ये नाम एम से, यानि ‘म’ से शुरू होता है।
यहाँ देखिये वीडियो-
अब भई इस अनाउंसमेंट के बाद हम सभी नागिन का नाम जानने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।