कार्तिक आर्यन ने ‘धमाका’ के ट्रेलर की रिलीज़ डेट की अनाउंस
कार्तिक आर्यन ने ‘धमाका’ के ट्रेलर की रिलीज़ डेट की अनाउंस
कार्तिक आर्यन पिछले कुछ समय में अपने कईं प्रोजेक्ट्स अनाउंस कर चुके हैं और उनकी पिछली बेहतरीन परफॉरमेंसेस देखते हुए हम सभी उनकी अपकमिंग फिल्मों के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। उनकी एक फ़िल्म जिसका हम काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं वो है ‘धमाका’।
नेटफ्लिक्स की फ़िल्म धमाका की अनाउंसमेंट काफी समय पहले ही हो गई थी। इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट को लेकर भी कईं खबरें आ रही थी, हालाँकि मेकर्स ने या कार्तिक ने कुछ भी कन्फर्म नहीं किया था। फ़िल्म की रिलीज़ डेट तो अभी भी अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन हाल ही में कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए फ़िल्म के ट्रेलर की डेट अनाउंस की।
कार्तिक ने बताया के धमाका का ट्रेलर 19 अक्टूबर को, यानि कल रिलीज़ होगा।
यहाँ देखिये-
कार्तिक को अर्जुन पाठक के किरदार में देखने के लिए और राम माधवानी और कार्तिक के कोलेब्रेशन के लिए हम बहुत एक्साइटेड हैं।