Home Entertainment International Entertainment खतरों के खिलाड़ी 11कंटेस्टेन्ट अभिनव शुक्ला ने अपने एलिमिनेशन को लेकर की बात

खतरों के खिलाड़ी 11कंटेस्टेन्ट अभिनव शुक्ला ने अपने एलिमिनेशन को लेकर की बात

0
   

खतरों के खिलाड़ी 11कंटेस्टेन्ट अभिनव शुक्ला ने अपने एलिमिनेशन को लेकर की बात

खतरों के खिलाड़ी 11कंटेस्टेन्ट अभिनव शुक्ला ने अपने एलिमिनेशन को लेकर की बात

खतरों के खिलाड़ी का ये सीज़न चैनल पर साँसे ज़्यादा देखे जाने वाले शोज़ में से एक रहा है। इस सीज़न के स्टंट्स तो बेहतरीन हैं ही, साथ ही कंटेस्टेन्ट्स और होस्ट रोहित शेट्टी की मस्ती भी बहुत एंटरटेनिंग है।

जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 11 का फिनाले होने वाला है और फिनाले से पहले जो कंटेस्टेन्ट एविक्ट हो चुके हैं वो हैं अभिनव शुक्ला। अभिनव इस सीज़न के स्ट्रांग कंटेस्टेन्ट्स में से एक थे, हालाँकि एलिमिनेशन टास्क में उनका बैलेंस बिगड़ने की वजह से उन्हें गेम से बाहर होना पड़ा। हाल ही में स्पॉटबॉय के साथ इंटरव्यू में अभिनव ने आपने एविक्शन को लेकर बात की।

उन्होंने कहा-

मैं खुश हूँ के मैं बाहर हो गया, नहीं तो मैं किसी के जीतने का चांस छीन लेता। मैंने अपनी ज़िंदगी में कईं एलिमिनेशन्स और कईं हार को पॉज़िटिवली लिया है और इसलिए अब मुझे हारने से डर नहीं लगता।

तो पढ़ा आपने?

वैसे अभिनव, आपने भले ही शो ना जीता हो, लेकिन आपने लाखों लोगों का दिल जीता है।

   

Follow us on Instagram

[instagram-feed]