Home Entertainment International Entertainment बिगबॉस ओटीटी: इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए ये कंटेस्टेन्ट्स हुए नॉमिनेट

बिगबॉस ओटीटी: इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए ये कंटेस्टेन्ट्स हुए नॉमिनेट

0
   

बिगबॉस ओटीटी: इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए ये कंटेस्टेन्ट्स हुए नॉमिनेट

Biggboss Ott, (Source: Voot)

बिगबॉस ओटीटी को शुरू हुए अभी एक हफ्ता ही नहीं हुआ है और शो के ट्विस्ट और टर्न्स बढ़ते ही जा रहे हैं। शुरआत में कनेक्शन्स को लेकर ट्विस्ट आया, बाद में पता चला के दिव्या अग्रवाल कनेक्शन ना बनाने के वजह से नॉमिनेट हो चुकी हैं। और हाल ही में एक और ट्विस्ट लाते हुए बिगबॉस ने लड़कों को अपना कनेक्शन दिव्या के साथ स्वैप करने का मौका दिया, जिसका फायदा उठाते हुए जीशान खान ने दिव्या को चुना और उनकी पुरानी पार्टनर, उर्फी जावेद घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गयी।

बात करें बाकी नॉमिनेटेड कंटेस्टेन्ट्स की, तो कल हमने देखा के टास्क के दौरान शमिता शेट्टी और राकेश बापट भी नॉमिनेट हो चुके हैं। हमें लगा था यहाँ ट्विस्ट खत्म हो चुका है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, और एक और बिगबॉस ने एक कनेक्शन को और नॉमिनेट करने की बागडोर जनता पर छोड़ दी। और ऑडियंस ने जिस जोड़ी को नॉमिनेट किया वो है निशांत भट्ट और मूस जट्टाना

तो इस तरह, जो कंटेस्टेन्ट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, वो हैं उर्फी, निशांत, मूस, राकेश और शमिता। अब देखना ये है के जनता किसको बचाती है और किसको बेघर करती है।

The post बिगबॉस ओटीटी: इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए ये कंटेस्टेन्ट्स हुए नॉमिनेट is copyright of MissMalini.

   

Follow us on Instagram

[instagram-feed]