बिगबॉस 15: वीकेंड का वार पर सलमान खान ने लगाई अफसाना खान की क्लास
बिगबॉस 15: वीकेंड का वार पर सलमान खान ने लगाई अफसाना खान की क्लास



बिगबॉस 15 में हर कुछ दिन में कोई ना कोई कंटेस्टेंट के एक्शन्स उन्हें सुर्खियों में ले आते हैं। हाल ही में जिस कंटेस्टेन्ट ने सुर्खियाँ बटोरी है वो हैं अफसाना खान। अफसाना हाल में शो में वायलेंट हो गई थी, इसी के साथ उन्होंने शमिता शेट्टी को लेकर कईं गलत स्टेटमेंट्स भी दिए और बाद में अपने आप को मारने लगीं। ये बात सभी घरवालों को बहुत गलत लगी और उन्होंने इस पर आवाज़ भी उठाई।
कंटेस्टेन्ट्स के बाद हाल ही में जो शख्स इस बात पर आवाज़ उठाएंगे और अफसाना की क्लास लगाएंगे वो हैं सलमान खान। आज वीकेंड का वार है और आज के दिन सलमान इस हफ्ते घर में हुई हर चीज़ पर बात करेंगे। वो अफसाना को बोलेंगे के ये उनका पैटर्न बन चुका है, पहले लड़ना, गलत स्टेटमेंट्स देना और खुदको मारना। सलमान की इस बात पर सभी घरवाले एग्री भी करेंगे। इसी के साथ सलमान अफसाना को ये भी कहेंगे के उन्हें इस तरह का कॉन्टेंट नहीं चाहिए।
यहाँ देखिये वीडियो-
#AfsanaKhan ke bartaav ko lekar, @BeingSalmanKhan ne kiye sawaal! 😱
Kya hoga iska anjaam, dekhiye aaj raat 9:30 baje #WeekendKaVaar par.
Catch it before TV on @VootSelect. @ShamitaShetty @imjaybhanushali @AkasaSing #SimbaNagpal @aapkabirbal #BiggBoss15 @justvoot pic.twitter.com/HNFSbuAbP8— ColorsTV (@ColorsTV) October 16, 2021
तो देखा आपने? अफसाना के अलावा वीकेंड का वार पर सलमान किस किससे बात करते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।