विक्रम वेधा के रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान आएंगे नज़र
विक्रम वेधा के रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान आएंगे नज़र
विक्रम वेधा का नाम तो आपने सुना ही होगा और फ़िल्म भी देखी ही होगी? अगर नहीं सुना तो आपको बता दूँ के विक्रम वेधा एक बहुत ही मशहूर तमिल फिल्म है, जिसमें विजय सेतुपति और आर माधवन नज़र आए थे। इस फ़िल्म की कहानी और किरदार समेत हर चीज़ बहुत ही बेहतरीन थी। इसलिए जब कुछ समय पहले ये खबर आई के इस फ़िल्म का हिंदी रीमेक बन रहा है तो हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।
इस खबर के बाद से ही हम ये अनुमान लगाने लगे थे के हिंदी रीमेक में बॉलीवुड के कौनसे दो एक्टर्स नज़र आएंगे। वेल, अब हमें और अनुमान लगाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आज इस राज़ से पर्दा उठ चुका है।
फ़िल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है के विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन नज़र आएंगे। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! ऋतिक और सैफ को इस फ़िल्म के लिए फाइनलाईज़ किया जा चुका है। इतना ही नहीं, तरण आदर्श ने ये भी बताया के ये फ़िल्म 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।
यहाँ देखिये ट्वीट-
HRITHIK – SAIF IN ‘VIKRAM VEDHA’ REMAKE… #HrithikRoshan and #SaifAliKhan will star in the #Hindi remake of #Tamil film #VikramVedha… Pushkar-Gayathri – the director duo of the original film – will direct the #Hindi version too… 30 Sept 2022 release. pic.twitter.com/2nyEhro4rG
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 10, 2021
तो देखा आपने?
आपको बता दूँ, ओरिजनल फ़िल्म की तरह विक्रम वेधा के हिंदी वर्शन को भी डायरेक्टर डुओ पुष्कर- गायत्री डायरेक्ट करेंगे।
हम तो इस फ़िल्म के लिए बहुत एक्साइटेड है, आपका क्या कहना है?
The post विक्रम वेधा के रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान आएंगे नज़र is copyright of MissMalini.