सिद्धार्थ मल्होत्रा करण जोहर की एक्शन फ्रैंचाइस ‘योद्धा’ में आएंगे नज़र
सिद्धार्थ मल्होत्रा करण जोहर की एक्शन फ्रैंचाइस ‘योद्धा’ में आएंगे नज़र



सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में शेरशाह में अपनी परफॉरमेंस से हम सभी का दिल जीत लिया। इस फ़िल्म के बाद हम सभी उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतज़ार करने लगे और अब फाइनली हमारा ये इंतज़ार खत्म हो चुका है क्योंकि हाल ही में सिद्धार्थ ले नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट हो चुकी है। आपको बता दूँ, सिद्धार्थ धर्मा प्रोडक्शन्स की पहली एक्शन फ्रैंचाइज़ ‘योद्धा’ में नज़र आने वाले हैं।
हाल ही में करण जोहर ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी पहली एक्शन फ्रैंचाइज़ को लेकर अनाउंसमेंट की थी और हम सभी ये जानकर बहुत खुश हैं के इसके हीरो सिड होंगे। करण और सिड में अपनी फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए शानदार पोस्टर भी शेयर किया और बताया के ये फ़िल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
यहाँ देखिये-
Fastening my seatbelt because this will be a RIDE! #Yodha, directed by Sagar Ambre & Pushkar
Ojha, is coming to hijack your screens on 11th November 2022. Our female leads will be
announced soon!@karanjohar @apoorvamehta18 @DharmaMovies pic.twitter.com/AY7muEqRcs
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) November 18, 2021
योद्धा को सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा डायरेक्ट करेंगे और इस फ़िल्म के अन्य मुख्य भूमिकाओं की घोषणा जल्द ही कि जाएगी।